कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में अब लोगों को पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े नहीं होना पड़ेगा. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन को अतिरिक्त पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. दरअसल विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों को बढ़ती संख्या को देख विधायक ने ढालपुर अस्पताल प्रबंधन को ये निर्देश दिए हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
MCH में खाली पद भरने के निर्देश
इसके अलावा विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि एमसीएच में जो भी पद खाली पड़े हैं उन्हें भी तुरंत भरा जाए, ताकि एमसीएच के जरिए जच्चा बच्चा को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल में सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में मरीजों से चर्चा की.
![Kullu MLA Visit Dhalpur Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/hp-kul-hospital-img-7204051_14022025131655_1402f_1739519215_404.jpg)
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा, "ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल सिर्फ कुल्लू ही नहीं, बल्कि मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में सरकार के सामने भी इस बात को प्रमुखता से रखा गया है. अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अस्पताल की बेहतरीन के लिए काम करें. प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य सुविधा की ओर विशेष ध्यान दे रही है. जिला कुल्लू के मनाली और बंजार अस्पताल में भी खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर ही इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके."