ETV Bharat / state

ढालपुर अस्पताल में अब लंबी लाइनें से मिलेगी निजात! विधायक ने एक्स्ट्रा पर्ची और बिलिंग काउंटर बनाने के दिए निर्देश - KULLU MLA VISIT DHALPUR HOSPITAL

कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए.

Kullu MLA Visit Dhalpur Hospital
ढालपुर अस्पताल पहुंचे विधायक सुंदर ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 2:34 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में अब लोगों को पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े नहीं होना पड़ेगा. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन को अतिरिक्त पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. दरअसल विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों को बढ़ती संख्या को देख विधायक ने ढालपुर अस्पताल प्रबंधन को ये निर्देश दिए हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

MCH में खाली पद भरने के निर्देश

इसके अलावा विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि एमसीएच में जो भी पद खाली पड़े हैं उन्हें भी तुरंत भरा जाए, ताकि एमसीएच के जरिए जच्चा बच्चा को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल में सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में मरीजों से चर्चा की.

Kullu MLA Visit Dhalpur Hospital
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा, "ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल सिर्फ कुल्लू ही नहीं, बल्कि मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में सरकार के सामने भी इस बात को प्रमुखता से रखा गया है. अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अस्पताल की बेहतरीन के लिए काम करें. प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य सुविधा की ओर विशेष ध्यान दे रही है. जिला कुल्लू के मनाली और बंजार अस्पताल में भी खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर ही इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके."

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में गर्म पानी से छेड़छाड़ न करने की अपील, लोगों ने कहा: यहां से जुड़ी हैं धार्मिक भावनाएं

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में अब लोगों को पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े नहीं होना पड़ेगा. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन को अतिरिक्त पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. दरअसल विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों को बढ़ती संख्या को देख विधायक ने ढालपुर अस्पताल प्रबंधन को ये निर्देश दिए हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

MCH में खाली पद भरने के निर्देश

इसके अलावा विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि एमसीएच में जो भी पद खाली पड़े हैं उन्हें भी तुरंत भरा जाए, ताकि एमसीएच के जरिए जच्चा बच्चा को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल में सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में मरीजों से चर्चा की.

Kullu MLA Visit Dhalpur Hospital
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा, "ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल सिर्फ कुल्लू ही नहीं, बल्कि मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में सरकार के सामने भी इस बात को प्रमुखता से रखा गया है. अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अस्पताल की बेहतरीन के लिए काम करें. प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य सुविधा की ओर विशेष ध्यान दे रही है. जिला कुल्लू के मनाली और बंजार अस्पताल में भी खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर ही इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके."

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में गर्म पानी से छेड़छाड़ न करने की अपील, लोगों ने कहा: यहां से जुड़ी हैं धार्मिक भावनाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.