जगदलपुर: बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को दो मेडल दिलाए हैं. रेखा सेन ने यह दोनों पदक 70 साल की उम्र होने के बावजूद जीते हैं और देश का नाम रौशन किया है. 12 और 13 अक्टूबर को कुआलालंपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने गोला फेंक और तवा फेंक में हिस्सा लिया और जीत दर्ज करते हुए दो पदक अपने नाम किए हैं. गोला फेंक में उन्होंने सिल्वर मेडल और तवा फेंक में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किए हैं.
70 साल की उम्र में जीते पदक: जगदलपुर की रहने वाली रेखा सेन ने 70 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. उन्होंने कुआलालंपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन, श्रीलंका, सिंगापुर, फिलीपींस, हांगकांग, पाकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच यह जीत हासिल की है. रेखा सेन ने सभी मात देकर यह गौरव हासिल किया है. रेखा सेन इस दौरान खेल के मैदान में घायल हो गई थी. उसके बाद भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है.इससे पहले भी उन्होंने नेपाल में हुए प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 2024 में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था.