पलामूः जिला के रेहला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार दास पर एक महिला से पैसे लेने और धमकी देने का आरोप लगा है. मेदिनीनगर का टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार 01 को रेहला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
दरअसल, रेहला थाना क्षेत्र की एक महिला का जमीन एवं पारिवारिक विवाद था. इस विवाद में महिला लगातार रेहला थाना का चक्कर लगा रही थी और थाना प्रभारी से व्हाट्सएप कॉल पर बात कर रही थी. थाना प्रभारी द्वारा महिला से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसका महिला ने व्हाट्सएप कॉल का स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया था और वरीय पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत किया था. थाना प्रभारी पर आरोप है कि महिला से उन्होंने कुछ रुपए भी ले लिए है. महिला ने मामले की शिकायत पलामू एसपी से भी की थी. व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया था.
-रेहला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, उन पर महिला से पैसे लेने के आरोप लगे है. -रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू.