बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर मसौढ़ी के गांधी मैदान में फुल परेड का रिहर्सल, एसडीम-एएसपी ने लिया जायजा

Republic Day 2024: देश भर में 75वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मसौढ़ी के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को परेड का रिहर्सल किया गया. एसडीम और एएसपी मौके पर पहुंचकर परेड का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.
मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 3:10 PM IST

मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.

पटनाः प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया था. उसके बाद से ही इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय के साथ ही मोहल्ले में में बड़े धूमधाम से इस दिन को उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसमें बच्चों से लेकर बड़े तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. राजधानी पटना के मसौढ़ी में 26 जनवरी को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है.

मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.

परेड का रिहर्सल कियाः गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. मसौढ़ी के गांधी मैदान में इस बार भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. झाकियां भी निकाली जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. गणतंत्र दिवस से पहले गांधी मैदान में परेड रिहर्सल चल रहा है. बुधवार को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया. पुलिस बटालियन, एनसीसी बटालियन एवं विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सभी को परेड का रिहर्सल कराया गया.

मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.


"भव्य रूप से विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां निकाली जाएगी, जिसको लेकर बिहार की तमाम सामाजिक संदेशों को देते हुए एक थीम दिया गया है. सभी विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएगी. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा."- प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी

मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंदः बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान मसौढ़ी में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी. गांधी मैदान में परेड रिहर्सल हो रहा है. विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्र शामिल होंगे. विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी.

इसे भी पढ़ेंः पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, 14 विभाग की निकाली जाएंगी झांकियां

इसे भी पढ़ेंः पटना के गांधी मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस का फाइनल रिहर्सल, नवनियुक्त IPS ने किया नेतृत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details