कानपुर: ऐसे छात्र-छात्राएं जो छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में इस साल दाखिला लेना चाह रहे हैं, उनके लिए नए सत्र में तीन नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे. बीए आनर्स इन पॉलिटिकल साइंस, डिप्लोमा ऑफ डिजिटल ह्यूमैनिटीज व बैचलर ऑफ डिजाइन शामिल है. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विवि की वेबसाइट पर जाकर कोई भी छात्र प्रवेश को लेकर अपना पंजीकरण करा सकता है. नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई. विवि की वेबसाइट पर पहली बार एक ऐसा वीडियो अपलोड कराया गया है, जिससे छात्र जानकारी ले सकते हैं. वहीं, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से शासन के निर्देशानुसार घाटमपुर राजकीय महाविद्यालय का संचालन भी किया जाएगा. जिसमें पाठ्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की रहेगी.
नए सत्र में प्रवेश की प्रकिया शुरू:कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होने बताया कि आज से विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है,इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. विश्वविद्यालय में जितने में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रह हैं, उनकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
मौजूदा सत्र में दोगुने से ज्यादा एडमिशन: कुलपति प्रो.पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ी है. सत्र 2022 -23 में 4371 छात्र संख्या थी. जबकि 23-24 में साढ़े 9 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. जिसमें से वर्तमान में छात्राएं 5354 हैं. इससे पता चलता है कि छात्राओं को सीएसजेएमयू कैंपस की पढ़ाई पंसद है. आगामी सत्र में उम्मीद है कि यह संख्या 12000 से भी अधिक पहुंचेगी.
हर विभाग में काउंसलर होंगे नियुक्त: विवि में नए सत्र से कैंपस में प्रवेश के लिए एक काउंसलर को नियुक्त किया जा रहा है. जो भी छात्र अपने पाठ्यक्रम, करियर के विषय में जानकारी जानना चाहते हैं, वह वहां सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा डीन एकेडमिक से भी इस विषय में मुलाकात की जा सकती है. विश्वविद्यालय में अब डीन अकादमिक की जिम्मेदारी प्रो. बृष्टि मित्रा को दी गई है.