नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के लोगों का फ्लैटों की रजिस्ट्री का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दस हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होगी. लोगों को अपने घरों पर मालिकाना हक मिलेगा. नोएडा प्राधिकण का पहला कैंप शुक्रवार को सेक्टर-77 में लगा.
जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों द्वारा लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था. यह मामला संसद से लेकर विधानसभा में भी उठ चुका था. रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट खरीदारों ने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन किया. जिसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति का गठन किया था. समिति ने विभिन्न सिफारिशें की थीं.
ये भी पढ़ें: अब निजी संस्थाएं थोक में खरीद सकेंगी डीडीए फ्लैट्स, एलजी ने बैठक में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी
इन सिफारिशों को प्रदेश शासन ने कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी. जिसमें बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कहा गया था कि उन्हें कुल बकाये का 25 प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करना होगा, जिसके बाद उसी अनुपात में रजिस्ट्री शुरू होगी.