वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शैक्षणिक सत्र-2024-2025 के लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए विश्विद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. पीजी में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 25 मई तक जारी रहेगी. विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन में पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी है. CUET पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद वे प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. बीएचयू में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में स्कोर करना अनिवार्य होता है. उसी आधार पर अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाता है. इस बार परास्नातक (पीजी) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा.
25 मई तक खुला रहेगा पोर्टल
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए फीस जमा करके ही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दिए गए CUET एग्जाम का स्कोर कार्ड होना चाहिए. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए ये पोर्टल 25 मई की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि रजिस्ट्रेशन से पहले वेब पोर्टल पर मौजूद 'BHU इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2024' को ध्यान से पढ़ लें. एडमिशन से संबंधित जानकारी व प्रक्रिया के बारे में पढ़ लें.
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम का चुनाव करना होगा. वेबसाइट https://www.bhu.ac.in/Site/AdmissionCounselling पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे. जब इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. इसमें 'PG REGISTRATION CUM COUNSELLING-2024' के नीचे 'Apply Now' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा. इसमें अभ्यर्थी को पूरी और सटीक जानकारी भरनी है.
BHU के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 25 मई तक कर सकते हैं आवेदन - BHU PG course - BHU PG COURSE
वाराणसी में BHU के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस कोर्स के लिए 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएचयू. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 6, 2024, 9:32 AM IST