ETV Bharat / state

लखनऊ में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - FAKE REGISTRY POLICE ACTION

जमीन के असली मालिकों की पहचान कर उनके फर्जी कागजात तैयार कराता था गिरोह.

पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश.
पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

लखनऊ : पुलिस ने गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील में फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया. यह गिरोह असली जमीन के मालिकों की पहचान कर उनकी जमीन और भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराकर उनकी रजिस्ट्री करा रहा था. गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तेलीबाग के रहने वाले अवधेश कुमार, पीजीआई वृंदावन की रहने वाली बिलासा, साउथ सिटी के रहने वाले अखिलेश विश्वकर्मा और हुसैनगंज के रहने वाले सगीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने एक मामले में महिला शांति यादव के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा कर उसकी पहचान का गलत उपयोग करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कराई थी.

यह फर्जीवाड़ा गोसाईगंज और उसके आसपास के इलाकों में हो रहा था. गिरोह के सदस्यों ने कई बार नकली दस्तावेज और पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर जमीनों की खरीद-फरोख्त की. एसीपी रजनीश वर्मा, कोतवाल अमर सिंह और चौकी इंचार्ज कस्बा वीर बहादुर दूबे की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया.

सभी आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहे थे. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे, लेकिन पुलिस निगरानी बनाए हुई थी और सूचनाओं के आधार पर इन्हें पकड़ा गया. पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : नकली दस्तखत बनाकर लाखों रुपये निकालने का आरोप, बहराइच में दो कर्मचारियों पर FIR दर्ज, पढ़िए डिटेल

लखनऊ : पुलिस ने गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील में फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया. यह गिरोह असली जमीन के मालिकों की पहचान कर उनकी जमीन और भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराकर उनकी रजिस्ट्री करा रहा था. गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तेलीबाग के रहने वाले अवधेश कुमार, पीजीआई वृंदावन की रहने वाली बिलासा, साउथ सिटी के रहने वाले अखिलेश विश्वकर्मा और हुसैनगंज के रहने वाले सगीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने एक मामले में महिला शांति यादव के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा कर उसकी पहचान का गलत उपयोग करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कराई थी.

यह फर्जीवाड़ा गोसाईगंज और उसके आसपास के इलाकों में हो रहा था. गिरोह के सदस्यों ने कई बार नकली दस्तावेज और पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर जमीनों की खरीद-फरोख्त की. एसीपी रजनीश वर्मा, कोतवाल अमर सिंह और चौकी इंचार्ज कस्बा वीर बहादुर दूबे की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया.

सभी आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहे थे. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे, लेकिन पुलिस निगरानी बनाए हुई थी और सूचनाओं के आधार पर इन्हें पकड़ा गया. पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : नकली दस्तखत बनाकर लाखों रुपये निकालने का आरोप, बहराइच में दो कर्मचारियों पर FIR दर्ज, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.