कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) के बाद अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग का आयोजित कर रहा है. यह काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 31 जुलाई सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा. पहले सीट आवंटन 5 अगस्त को होगा. दूसरी तरफ एनआईटी और ट्रिपल आईटी खाली सीट की जानकारी भी 30 जुलाई सुबह 10:00 बजे तक सीट मैट्रिक्स जारी कर दी जाएगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे कैंडिडेट हैं, जो बोर्ड की पात्रता पूरी नहीं होने के चलते जोसा काउंसलिंग से बाहर हो गए थे. अब यह रेस्टोरेंट इंप्रूवमेंट या पुनर्मूल्यांकन से बोर्ड पत्र पूरी कर चुके हैं. वे सीएसएबी काउंसलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी नई मार्कशीट के आधार पर काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जिससे वे एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन ले सकते हैं.