दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024: जल्द करें फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, आज से शुरू हो रही है बुकिंग, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया - DDA Housing Scheme 2024 - DDA HOUSING SCHEME 2024

'डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' और 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' अंतर्गत रखे गए फ्लैट्स की बुकिंग आज से शुरू होने जा रही है.

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:54 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपने आशियाने का सपना संजोए लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से रक्षाबंधन के त्योहार पर 3 डीडीए हाउसिंग स्कीम लॉन्च की गई थी. इसमें एक स्‍कीम 173 फ्लैट्स वाली द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 प्रीम‍ियम फ्लैट्स की भी शाम‍िल है जो कि ई-ऑक्शन वाली है. बाकी दो स्कीम 'डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' और 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' हैं. जि‍नके फ्लैट्स को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर आवंटित किया जाएगा. इन दोनों स्‍कीम के अंतर्गत रखे गए फ्लैट्स की आज मंगलवार से बुकिंग शुरू हो रही है.

10 सितंबर से शुरू हो रही है बुकिंग प्रक्रिया, 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी प्रक्रिया

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से इन दोनों स्कीमों के लिए जो फ्लैट की बुकिंग शुरू हो रही है उसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 39708 है. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई थी. अब 10 सितंबर से सुबह 11 बजे से इन फ्लैट की बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू की रही है. यह पूरी प्रक्रिया 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट, जानें

इन दोनों हाउसिंग स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, एलआईजी फ्लैट्स, एमआईजी फ्लैट्स और एचआईजी फ्लैट्स शामिल हैं, जिनकी बुकिंग डीडीए वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है. डीडीए की 'सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' में कुल फ्लैट्स की संख्या 34177 रखी गई है जो कि दिल्ली की रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी सेक्टर 34 और 35, नरेला, लोकनायकपुरम और सि‍रसपुर में बनाए गए हैं. उनकी शुरुआती कीमत साढ़े 11 लाख रुपये न‍िर्धा‍र‍ित की गई है.

'मध्यमवर्गीय आवासीय योजना 2024' में कुल 5531 फ्लैट्स हैं शामिल

इसके अलावा डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम 'मध्यमवर्गीय आवासीय योजना 2024' है जिसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 5531 शामिल है. मध्यवर्गीय हाउसिंग स्कीम में ईडब्ल्यूएस के अलावा एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स भी शामिल हैं जिनकी भी कल से बुकिंग शुरू हो जाएगी. मध्यमवर्गीय हाउसिंग स्कीम में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 32 से 35 लाख रुपये के बीच में रखी गई है जबकि एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.08 करोड़ से 1.22 करोड़ रुपये है.

एचआईजी फ्लैट्स की कीमत दो करोड़ के आसपास

वहीं, एचआईजी फ्लैट्स की कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास निर्धारित की गई है. एक फ्लैट की कीमत एक करोड़ 40 लाख से 2 करोड़ 18 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है. इन सभी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया जारी है.

इस बीच अब डीडीए ने इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के चलते फ्लैटों की बुकिंग भी कल से शुरू करने की तैयारी कर ली है. इच्छुक आवेदक कल यानि 10 स‍ितंबर से अपनी फ्लैट बुकिंग डीडीए वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. फ्लैट बुकिंग सिर्फ वही आवेदक कर सकते हैं जिन्होंने फ्लैट्स के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवा ल‍िया है.

ये भी पढ़ें: DDA दिल्ली में बेचेगा 40 हजार फ्लैट्स, साढ़े 11 लाख से सवा करोड़ तक में मिलेगा आशियाना, जानिए डिटेल

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details