नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपने आशियाने का सपना संजोए लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से रक्षाबंधन के त्योहार पर 3 डीडीए हाउसिंग स्कीम लॉन्च की गई थी. इसमें एक स्कीम 173 फ्लैट्स वाली द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 प्रीमियम फ्लैट्स की भी शामिल है जो कि ई-ऑक्शन वाली है. बाकी दो स्कीम 'डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' और 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' हैं. जिनके फ्लैट्स को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर आवंटित किया जाएगा. इन दोनों स्कीम के अंतर्गत रखे गए फ्लैट्स की आज मंगलवार से बुकिंग शुरू हो रही है.
10 सितंबर से शुरू हो रही है बुकिंग प्रक्रिया, 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी प्रक्रिया
दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से इन दोनों स्कीमों के लिए जो फ्लैट की बुकिंग शुरू हो रही है उसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 39708 है. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई थी. अब 10 सितंबर से सुबह 11 बजे से इन फ्लैट की बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू की रही है. यह पूरी प्रक्रिया 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इन फ्लैट्स पर मिलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक डिस्काउंट, जानें
इन दोनों हाउसिंग स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, एलआईजी फ्लैट्स, एमआईजी फ्लैट्स और एचआईजी फ्लैट्स शामिल हैं, जिनकी बुकिंग डीडीए वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है. डीडीए की 'सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' में कुल फ्लैट्स की संख्या 34177 रखी गई है जो कि दिल्ली की रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी सेक्टर 34 और 35, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में बनाए गए हैं. उनकी शुरुआती कीमत साढ़े 11 लाख रुपये निर्धारित की गई है.