शिमला: हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के लिए 461 पदों पर भर्ती होगी. क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 30 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदकों का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है.
30 सितंबर को शिमला में होगा इंटरव्यू:क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने कहा, "क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए 30 सितंबर 2024 को सुबह 10.30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा".
विभिन्न श्रेणी के 461 पदों पर होगी भर्ती:सीमा गुप्ता ने कहा, "महिला एवं पुरुष के लिए डिलीवरी एसोसिएट के 30 पद, एफ एंड बी एसोसिएट के 30 पद, ऑपरेशन एसोसिएट ऐट स्टेशन के 10 पद, हाउस कीपर फॉर होटल के 30 पद, एफ एंड बी सर्विस स्टाफ के 50 पद, बाइकर्स फॉर डिलीवरी के 100 पद, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 3 पद, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के 40 पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 10 पद, टीम लीडर के 2 पद, बाइकर्स के 25 पद, चीफ हेल्पर के 30 पद, टीम लीडर 1 पद और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 100 पद निकाले गए हैं".