सीकर. यमुना जल समझौते को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को सीकर के श्रीमाधोपुर दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद दिया, सीएम ने कहा कि यमुना का पानी शेखावाटी के चार जिले सीकर, चूरू, झुंझुनू व नीमकाथाना को मिलेगा. कांग्रेस ने यमुना जल समझौते के नाम पर जनता को झूठा आश्वासन दिया, मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977 क्यूसेक पानी जनता को मिलेगा. तीन दशक से ज्यादा समय से क्षेत्र में पानी की मांग थी. कांग्रेस ने शेखावाटी को पानी क्यों नहीं दिया ?. कांग्रेसियों ने यमुना जल को लेकर जनता से झूठे वादे किए.
महिला आत्यचार में नबंर वन था प्रदेश : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 5 साल पहले राजस्थान आए थे और यहां पर क्या वादा करके गए थे, यदि आपको याद नहीं है तो आप अपने नुमाइंदे से पूछ लीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि "अगर आपको न्याय यात्रा निकालनी थी, तो आप कांग्रेस के राज में निकालते. महिला अत्याचार देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में हुआ. सबसे ज्यादा दलित अत्याचार भी कांग्रेस की सरकार में राजस्थान में हुआ है." मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भारत को जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम करती है.