राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: सभी जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति के गठन और नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा 2024 को लेकर सभी जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति के गठन और नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश दिए गए हैं.

रीट परीक्षा 2024
REET Exam 2024 (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

अजमेर: रीट परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को जिला परीक्षा संचालन समितियों के गठन और नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने रीट परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को राज्य सरकार की ओर से रीट परीक्षा 2024 के लिए नोडल एजेंसी बनाए जाने के उपरांत बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. 27 फरवरी को रीट परीक्षा के आयोजन की प्रस्तावित तिथि है. यदि आवेदकों की संख्या अधिक हुई, तो प्रदेश के समस्त जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण करने में वक्त लगेगा, जिससे परीक्षा तिथि आगे भी खिसक सकती है.

पढ़ें:रीट परीक्षा 2024: बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति, 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक अभ्यर्थी कर पाएंगे आवेदन - REET EXAM 2024

कलेक्टर की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर संबंधी जानकारी भी मांगी गई है. वहीं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के बाद उन्हें तत्काल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अजमेर स्थित रीट कार्यालय में संपर्क करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. परीक्षा आयोजन के लिए बोर्ड की ओर से निर्धारित मानदंड अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन और निर्धारण करते हुए विवरण सूची 5 जनवरी, 2025 तक रीट कार्यालय को भेजेंगे.

पढ़ें:रीट परीक्षा 2025 में बड़ा बदलाव, बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी होंगे पात्र - REET EXAM 2025

जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति में यह होंगे शामिल: जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का अध्यक्ष कलेक्टर होगा. उनके अलावा पुलिस आयुक्त या पुलिस अधीक्षक सह-अध्यक्ष, जिला कलेक्टर की ओर से नामित अतिरिक्त कलेक्टर सदस्य (नोडल अधिकारी) मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), राजस्थान रोडवेज की जिला मुख्य प्रबंधक, जिला परिवहन अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी समिति के सदस्य होंगे.

पढ़ें:अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए 1 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं - REET EXAM 2025

इनका कहना है: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी, 2025 तक नोडल अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के चयन और मापदंड के अनुसार उनके निर्धारण के लिए सूची रीट कार्यालय को भेजने के लिए भी राज्य सरकार की ओर से निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. बुधवार शाम तक लेवल प्रथम में 15570 और लेवल द्वितीय में 13738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें 1035 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों स्तर पर परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लेंगे समीक्षा बैठक: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहली बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक बोर्ड कार्यालय में आयोजित होगी. बैठक में बोर्ड के कामकाज और रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद दिलावर दोपहर को रीट कार्यालय के सभागार में पंचायत राज और अन्य विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे. इसके बाद मंत्री मदन दिलावर कोटा के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details