जयपुर: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा रीट जनवरी के दूसरे पखवाड़े में होने की संभावना है. इसे लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को तैयारी करने की बात कही है. हालांकि इससे पहले विभाग डीपीसी करते हुए रिक्त पदों का रिव्यू करेगा. ताकि टीचर्स के कुल रिक्त पदों के अनुसार भर्ती विज्ञप्ति जारी की जा सके.
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा बेरोजगारों के लिए शिक्षा महकमे से जल्द खुश खबर आएगी. साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था और अब 2 साल का समय बीत जाने के बाद प्रदेश के युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म करते हुए शिक्षा मंत्री ने जनवरी के दूसरे पखवाड़े यानी 15 जनवरी के बाद रीट पात्रता परीक्षा आयोजित करने की ओर इशारा किया है. उन्होंने बताया कि विभाग रीट यानी राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स का नवंबर महीने में ही नोटिफिकेशन निकाल देगा.