भिवानी: शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कुम्हारों का मोहल्ला निवासी रीनु प्रजापति ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भिवानी जिले का नाम रोशन किया है. हाल ही में गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा स्टेट बेंच प्रेस प्रतियोगिता में रीनु ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है. रीनु का चयन अब गोवा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हो गया है.
मां ने लगाई रेडीमेड कपड़ों की रेहड़ी : गौरतलब है कि रीनु प्रजापति का खेल का सफर आसान नहीं रहा. आठ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था. तब से उनकी मां सुमन देवी ने रोहतक गेट पर रेडीमेड कपड़ों की रेहड़ी लगाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण किया. आर्थिक तंगी के बावजूद रीनु ने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया और अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल किया. रीनु की इस बड़ी उपलब्धि के उपलक्ष में श्रीदक्ष प्रजापति महासभा, वॉक्सी साइंस एकेडमी और महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकादमी ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया और खिलाड़ी रीनु को नगद इनाम, फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.