कानपुर : जिले की पहचान पूरी दुनिया में एक औद्योगिक नगरी के तौर पर है. ऐसे में शहर के जो निर्यातक हैं, उनके द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं उनकी डिमांड बहुत अधिक अन्य देशों में रहती है. ऐसे में कानपुर के कई उत्पाद पड़ोसी देश बांग्लादेश को भी निर्यात किए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर जनता की नाराजगी से कानपुर के निर्यात कारोबार पर अब अच्छा खासा असर पड़ गया है. एक ओर जहां उत्पादों को भेजे जाने की प्रक्रिया भी बहुत सुस्त हो चुकी है, वहीं निर्यातकों के पास किसी तरीके के आर्डर नहीं आ रहे हैं. निर्यात के साथ-साथ ही भारत-बांग्लादेश से कई वस्तुओं को लेकर आयात भी करता है, जिस पर भी वेट एंड वॉच की स्थिति अब कायम हो गई है.
सालाना 500 करोड़ रुपये का होता है निर्यात:इस पूरे मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि कानपुर से हर साल लगभग 400 से 500 करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात भारत से बांग्लादेश को किया जाता है, हालांकि पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कई करोड़ रुपए के आर्डर (उत्पाद) फंस चुके हैं. वहीं माना जा रहा है कि 50-70 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश, पड़ोसी देश है, इसलिए पिछले कई वर्षों से निर्यात कारोबार तो बेहतर ढंग से चल रहा था, लेकिन अब अचानक ही ब्रेक लगने से कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति आ चुकी है.
जानिए कौन-कौन से उत्पादों का होता है निर्यात : कानपुर से बांग्लादेश जो उत्पाद भेजे जाते हैं, उनमें प्रमुख रूप से चावल, गेहूं, प्याज, फल व कई अन्य सब्जियां, चमड़ा, चमड़े से तैयार उत्पाद, इंजीनियरिंग उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद और टेक्सटाइल से बने उत्पाद शामिल हैं.
क्या बोले निर्यातक : आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो निर्यातकों के सामने स्थितियां बेहद विकट रही हैं. कुछ समय पहले जहां यूरोप की मंदी छाई रही, उसके बाद यूक्रेन-रूस वार और फिर इजराइल-फिलिस्तीन के संकट से उबरते हुए निर्यातकों के लिए बाजार कुछ बेहतर हुआ था, लेकिन अब बांग्लादेश के मुद्दे से निर्यातक परेशान हो चुके हैं. बांग्लादेश में कानपुर से गारमेंट व लेदर उत्पाद भी अच्छी मात्रा में निर्यात किए जाते हैं. ऐसे में निर्यातकों को अब केवल स्थिति सामान्य होने का ही इंतजार करना होगा.