देहरादून: प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर वापस लौटने वाला है. इस बार मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. राज्य के कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हया है. खास बात यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे के दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग इन परिस्थितियों से निपटने के लिए लोगों को भी सतर्क रहने के सुझाव दे रहा है.
आज रात जमकर बरसेंगे बदरा:मौसम विभाग की मानें तो आज रात के समय तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी बारिश लोगों की दिक्कत बढ़ा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है.
चंपावत, बागेश्वर में रेड अलर्ट:इस दौरान कुमाऊं में उधम सिंह नगर चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले प्रभावित रहेंगे और इन जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी तरह गढ़वाल मंडल में पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.