देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. इसी क्रम में एक बार फिर उत्तराखंड सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है. खासकर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों और यात्रा मार्गों में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन ब्लॉकों में चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर उप जिला चिकित्सालय बनाया जाना है, उनकी डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भेजे. ताकि निर्माण कार्यों को तय समय पर शुरू किया जा सके.
इसके साथ ही विभाग में एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के शत-प्रतिशत पदों को भी जल्द से जल्द भरने ने निर्देश दिए. दरअसल, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों और चारधाम यात्रा मार्गों पर बेहतर क्वालिटी और आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था को प्राथमिकता में रखा जाए. इसके लिए छोटी चिकित्सा इकाइयों को उप जिला चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाए.