जयपुर. भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती निकल गई है. जिसके लिए आवेदन फॉर्म सलेक्ट होने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. फिर फिजिकल टेस्ट देना होगा और फिर शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. आखिर में मेडिकल परीक्षण होगा.
पात्रता की शर्तें :अग्निवीर की भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 10+2/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. शारीरिक फिटनेस में कम से कम 152 सेमी हाइट होनी चाहिए. चेस्ट कम से कम 5 सेमी फैलनी चाहिए, वजन हाइट और उम्र के अनुपात में होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अग्निवीर बनने के लिए आज से 6 जिलों के हजारों युवा दिखाएंगे दमखम, 26 तक लोहागढ़ स्टेडियम में चलेगी भर्ती - Agniveer Rally in Bharatpur
ऐसे करें आवेदन :इस ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvay u.cdac.in/पर जाएं. यहां अग्निवीर वायु नॉन- कॉम्बाटेंट्स पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर मांगे गए दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते पर साधारण डाक/ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भेजें.
इस लिंक पर देखें अधिक जानकारी : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट
https:// agnipathvayu.cdac.in/AV/im g/non-combatant /Application_Forms_Agnive ervayu_Non-Combatants_ 02_23.pdf पर जाएं और देखें. वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : रेलवे ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानें कैसे करना है अप्लाई - Northern Railway Recruitment 2024