उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में 5,272 नर्सों की होंगी नियुक्तियां, जानिए पूरी प्रक्रिया

योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की निकाली बंपर भर्ती, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए पूरी डिटेल

Etv Bharat
यूपी में नर्सों की भर्ती. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:18 PM IST

लखनऊ:महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्तियां शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए के लिए कैंडीडेट्स यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया जा चुका है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर है. आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू है. 4 दिसंबर तक अप्लीकेशन फॉर्म एडिट किया जा सकता है.

सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए भर्तीःबता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग 5,272 रिक्तियों को भरा जाएगा. लेकिन महिला उम्मीदवार ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती हैं. हालांकि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) परीक्षा में शामिल होने वाले ही आवेदन कर सकती हैं. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के अगला आधार पर की जाएगी. साथ ही कैंडीडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण जरूरी है.

एएनएम कोर्स जरूरीःबता दें कि योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी. आयोग के अनुसार, अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना के बराबर उम्मीदवारों को पीईटी 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने यूपी में दो साल की सेवा पूरी कर ली है और एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट है. योग्य उम्मीदवारों का एक साल, छह महीने या दो साल का एएनएम ट्रेनिंग कोर्स भी जरूरी है.

कैसे करें आवेदनःइच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पीईटी 2023 क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें. इसके बाद भर्ती परीक्षा का नाम चुनें. इसके बाद आवेदन पर जाएं. जरूरी डिटेल्स व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. भरी गई जानकारी दोबारा जांच लें, फिर फॉर्म सबमिट करें. एक प्रिंटआउट स्वयं रखें. इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एएनएम भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in को विजिट करें.

इसे भी पढ़ें-35000 सैलरी की 4000 नौकरियां, सिर्फ 265 का अप्वाइंटमेंट, 3735 नौकरी खाली, क्या थी वजह, जानिए

Last Updated : Nov 4, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details