रायपुर: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है. मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन के लिए राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र स्थापित है. राज्य स्तरीय महिला संसाधन केंद्र के 2 पदों पर संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन मंगाए गए हैं.
आवेदन जमा करने की तिथि 23 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 है.
जेंडर विशेषज्ञ के एक पद पर भर्ती: जेंडर विशेषज्ञ के 1 पद के लिए सीधी भर्ती की जा रही है. जिसकी अधिकतम आयु 45 वर्ष है. मासिक वेतन प्रतिमाह 31450 रुपये होगा.
जेंडर विशेषज्ञ के लिए शैक्षणिक योग्यता:जेंडर विशेषज्ञ के लिए शैक्षणिक योग्यता सामाजिक कार्य, सामाजिक क्षेत्रों में पीजी, एमए समाज शास्त्र, एमएसड्ब्ल्यू, एमबीए रूरल मैनेजमेंट और अन्य सामाजिक क्षेत्र से संबंधित विषय में अपेक्षित डिग्री.कंप्यूटर का ज्ञान जिसमें एएस ऑफिस, क्प्यूटर टाइपिंग हिंदी और इंग्लिश में काम करने की क्षमता. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ जॉब (ETV Bharat Chhattisgarh)
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ का एक पद: अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के एक पद के लिए सीधी भर्ती की जा रही है. अधिकतम आयु 45 वर्ष है. मासिक वेतन प्रतिमाह 27440 रुपये होगा.
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए योग्यता:अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए सामाजिक कार्य, सामाजिक क्षेत्रों में ग्रेजुएशन. कंप्यूटर का ज्ञान जिसमें एएस ऑफिस, एसपी, एसएस सॉफ्टवेयर में काम करने की क्षमता. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होने पर ही मान्य किया जाएगा.