छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वॉक इन इंटरव्यू से नौकरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निकली भर्तियां - RECRUITMENT IN BASTAR

खेल में डिग्री हासिल करने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका लेकर छत्तीसगढ़ सरकार आई है.

Sports and Youth Welfare Department
खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निकली भर्तियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 6:53 PM IST

बस्तर: दंतेवाड़ा में भर्तियां होने जा रही हैं. सभी भर्तियां वॉक इन इंटरव्यू के जरिए पूरी की जाएंगी. खेल के क्षेत्र में अगर आपकी रुचि है और खेल के क्षेत्र से जुड़ी डिग्रियां हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं. कुल पद 6 हैं और पदों पर संविदा के तहत भर्ती होगी.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

क्रिकेट कोच: क्रिकेट कोच का एक पद खाली है. सामान्य श्रेणी के आवेदक के लिए पद है. इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास BPED, MPED,NIS (पूर्ण कालिक) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

फुटबॉल कोच: अगर आप फुटबॉल कोच बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी 1 पद सामान्य श्रेणी में खाली है. इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास BPED, MPED,NIS (पूर्ण कालिक) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

कराते कोच: कराते कोच के लिए 1 पद पर भर्ती होनी है. कराते कोच बनने के लिए अभ्यर्थी के पास BPED, MPED,NIS (पूर्ण कालिक) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

कुश्ती कोच:कुश्ती कोच के लिए 1 पद पर भर्ती होनी है. यह पद भी सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए है. अभ्यर्थी के पास BPED, MPED,NIS (पूर्ण कालिक) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

बैडमिंटन कोच: 1 पद के लिए भर्ती होनी है. ये पद सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए है. अभ्यर्थी के पास BPED, MPED,NIS (पूर्ण कालिक) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

थाई बॉक्सिंग: थाई बॉक्सिंग के कोच के लिए एक पद खाली है. सामान्य श्रेणी के इस पद के लिए अभ्यर्थी के लिए थाई बॉक्सिंग में डिप्लोमा एवं कोचिंग का अनुभव होना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को आवेदन और चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

फिजियो थैरेपिस्ट:फिजियो थैरेपिस्ट के लिए भी एक पद पर भर्ती होगी. ये पद भी सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए है. आवेदक के पास फिजियो थैरेपी का मास्टर डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए. सर्टिफिकेट यूजीसी से मान्यता प्राप्त डिग्री होनी अनिवार्य है. राज्य से संबंधित लाइसेंस, फिजिकल फिटनेश में एक्सपर्ट होना जरुरी है.

आवेदक की आयु सीमा: आवेदक की आयु सीमा 1.1.2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 साल होना चाहिए. स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट दिया जाएगा. इन सभी पदों पर संविदा के तहत भर्तियां होंगी. वेतन भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से बेहतर दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में योग और खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
एसआई भर्ती के लिए सीजीपीएससी का नोटिफिकेशन, जानिए किन्हें करना होगा आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details