छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली भर्तियां, वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा चयन - RECRUITMENT IN NHM

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बस्तर में खाली पड़े पदों पर भर्तियां हो रही हैं.

RECRUITMENT IN NHM
वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा चयन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 7:28 PM IST

बस्तर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार जिला दंतेवाड़ा में आर. ओ. पी. में भर्तियां होने जा रही हैं. जिन पदों पर भर्तियां होनी है उन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. संविदा पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है. वॉक इन इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को संविदा पद पर नौकरी दी जाएगी. विभाग की ओर से इस संबंध में एक विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा भर्ती: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में कहा गया है कि इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदक अपने प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं. तय समय पर मिलने वाले आवेदन पत्रों पर ही विभाग की ओर से विचार किया जाएगा. आवेदन पत्र को निर्धारित तारीख तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में जाकर जमा करना है.

डाक से नहीं भेजें आवेदन पत्र: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से आवेदकों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि आवेदक फार्म को डाक या स्पीड पोस्ट से नहीं भेजें. डाक और कुरियर से भेजे गए आवेदन अमान्य होंगे. निर्धारित तारीख 20 दिसंबर तक खुद ही आवेदन फार्म को दफ्तर में जाकर जमा करना है. निर्धारित तारीख के बाद जमा किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करें:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में होने वाली संविदा भर्ती के लिए आवेदक को कोई और जानकारी चाहिए तो उसे WWW.dantewada.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

वन रक्षकों की भर्ती, हाईटेक तकनीक से फिजिकल टेस्ट में हो रहा सलेक्शन
रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली, अभ्यर्थी मैदान में गिरकर बेहोश, इलाज के दौरान तोड़ा दम
वन रक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट, मैदान में दौड़ रहे अभ्यर्थी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details