धमतरी: स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों पर वैकेंसी निकली है. विभाग रात के वक्त दावा आपत्ति का काम निपटाकर परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है. रात के वक्त अभ्यर्थी अपनी बारी का इंतजार कर डटे हुए हैं. यहां आए अभ्यर्थियों का कहना है कि रात के वक्त हम लोग यहां डटे हैं. पूरा काम मिसमैनेजमेंट के चलते इनका बिगड़ा हुआ है. छात्रों का आरोप है कि विभाग से जुड़े जो लोग भर्ती प्रक्रिया देख रहे हैं उनको दावा आपत्ति तक दुरुस्त करने नहीं आता है.
रात में नौकरी के लिए लगाई लाइन:अभ्यर्थियों का कहना है कि वो पिछले 24 घंटों से यहां खड़े हैं. कोई भूखा प्यासा है तो कोई अपने बच्चों को लेकर यहां बैठा है. बावजूद इसके विभाग से जुड़े लोग अपना का काम भी ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन्होने दावा आपत्ति लगाई थी उनके दावे को जबरन रद्द कर दिया जा रहा है. पूछने पर सही कारण भी नहीं बताया जा रहा है.
मेरा नाम पात्र में है लेकिन मेरा नंबर नहीं जोड़ा गया है. मैंने दावा आपत्ति किया है कि मैं अपना नंबर और कागज संलग्न कर रही हूंं. बावजूद इसके मेरे आवेदन को अमान्य कर दिया गया है. दावा आपत्ति का नंबर मुझे नहीं दिया गया. :मोनिका साहू, अभ्यर्थी
मैं नर्सिंग पोस्ट के लिए आई थी. यहां के लोग जो दावा आपत्ति के लिए आए थे उनको सुना नहीं जा रहा है. 12 तरीख से लोग यहां डटे हैं. लोग बस्तर तक से आए हुए हैं. इनके पास कोई मैनेजमेंट नहीं है. इंटरव्यू लेना तक नहीं शुरु किया. सारा काम बिगड़ा हुआ है. पूछने पर कहते हैं समय लगेगा. समय पर ये काम नहीं पा रहे हैं. 365 लोगों में सिर्फ 70 लोगों को पात्र बताया गया है बाकी को अपात्र करार दिया है. :रितिका, अभ्यर्थी