मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेश पर राज्य परियोजना कार्यालय समय शिक्षा छत्तीसगढ़ ने पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में योग, खेल के शिक्षक और प्रशिक्षक पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि : योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को 19 दिसंबर 2024 शाम 05:00 बजे से पहले अपना आदेवन जमा करना होगा. अभ्यर्थी अपना अवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला एमसीबी पिन कोड 497442 के पते पर भेज सकते हैं. भर्ती और आवश्यक शैक्षणिक अहर्ता संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर देख सकते हैं.
इतना मिलेगा वेतनमान : खेल और योगा के टीचर और ट्रेनर के पदों पर नियुक्ति के बाद निश्चित और एकमुश्त मानेदय दस हजार रूपये प्रति माह की दर पर वेतन दिया जाएगा. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों से मार्च 2025 तक सेवाएं लिया जाएगा. मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी.
इन स्कूलों में होगी तैनाती : विद्यालयवार पदों की स्वीकृती के तहत मनेन्द्रगढ़ पीएमश्री प्रा.शा. चनवारीडांड में 1 पद, मनेन्द्रगढ़ पीएमश्री प्रा.शा. खैरबना में 1 पद, खड़गवा शा.एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में 1 पद और भरतपुर पीएमश्री प्रा.शा.माथमौर में 1 पद, जो अनारक्षित श्रेणी में हैं, अस्थाई रूप से भर्ती निकाली गई है.
न्यूनतम शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएं :
शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बीपीएड) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हो.
शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता मिलेगी.
छग राज्य के निवासी ही इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे.
इन पदों पर आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है. (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयु सीमा में छूट दी जायेगी)
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.