दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मी में दिखा गाजियाबाद वालों का 'बीयर प्रेम', गटक गए 397.54 करोड़ रुपए की बीयर - Record sale of beer in Ghaziabad - RECORD SALE OF BEER IN GHAZIABAD

Record sale of beer in Ghaziabad: चुभती गर्मी के मौसम में गाजियाबाद के लोगों ने बीयर पीकर रिकॉर्ड बना डाला है. आबकारी विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी में पिछले साल के मुकाबले बीयर की अधिक बिक्री हुई.

गाजियाबाद में गर्मी में खूब बिकी बीयर
गाजियाबाद में गर्मी में खूब बिकी बीयर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में इस साल गर्मी ने खूब कहर बरसाया. चिलचिलाती गर्मी और तपिश से बचने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोगों ने जहां एक तरफ ऐसी पंखे और कूलर का सहारा लिया तो दूसरी तरफ कोल्ड ड्रिंक और जूस पीकर भी गर्मी से राहत पाई. इसमें एक तबका वह भी है कि जिसने बीयर पीकर रिकॉर्ड बना दिया. यह हम नहीं, बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं.

दरअसल, आमतौर पर गर्मी के मौसम में बीयर की डिमांड काफी बढ़ जाती है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल गाजियाबाद में चिल्ड बीयर की अधिक बिक्री हुई. बीयर के शौकीन लोगों ने इसकी पिछले साल की बिक्री का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साफ शब्दों में कहीं तो गर्मी से राहत पाने के लिए गाजियाबाद के लोगों ने बीयर का सहारा लिया और गर्मी में लोगों का 'बीयर प्रेम' साफ दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: वाहन खरीदारों को आरसी में देरी करने वाले डीलरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, परिवहन मंत्री ने दिए आदेश

गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल, मई और जून में तकरीबन एक करोड़ 15 लाख कैन की बिक्री हुई थी. इस अवधि में आबकारी विभाग को 373.84 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई थी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल, मई और जून में तरीबन एक करोड़ 33 लाख बीयर कैन की बिक्री हुई है. इस अवधि में 397.54 करोड़ रुपए की आबकारी विभाग को राजस्व की प्राप्ति हुई. दरअसल हर साल अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही बीयर की बिक्री में इजाफा होना शुरू हो जाता है. तापमान के ग्राफ में इजाफे के साथ-साथ बीयर की बिक्री का ग्राफ भी ऊपर चढ़ता जाता है.

यह भी पढ़ें-GTB एन्क्लेव में सड़क हादसा, बाइक सवार को टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत

Last Updated : Jul 5, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details