'गत्यात्मक शशांक भुजंगासन' का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर.विश्व योग दिवस के मौके पर डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा लगातार 12 घंटे तक ‘गत्यात्मक शशांक भुजंगासन’ कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. सुबह 9.28 बजे शुरू हुआ योग का सिलसिला लगातार 12 घंटे तक चला. इस दौरान 39 लोगों ने 5,028 बार यह आसन किया. योगासन की समाप्ति के दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे.
उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन लोगों ने सूर्य नगरी का नाम रोशन किया है. कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि शशांक भुजंगासन ऐसा आसान है, जो पूरे शरीर के लिए लाभदायक है, खास कर महिलाओं के लिए. इसके अलावा फैटी लिवर और थायराइड के रोग में भी काफी फायदा करता है. उन्होंने बताया कि लगातार 3 महीने से इसके लिए अभ्यास किया गया.
इसे भी पढ़ें- जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग - Yoga at Jantar Mantar Jaipur
प्रमुख पर्यटन स्थलों पर किया योग :योगा से जुड़े युवाओं ने शहर के अलग-अलग दर्शनीय स्थलों पर योग किया. कोच यशदीप सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थलों पर योगा कर योग को बढ़ावा देना है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उम्मेद स्टेडियम में हुआ. इसमें राज्य के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी मोजूद रहे. यहां डॉ. गोपाल नारायण शर्मा के निर्देशन में सामान्य योग का अभ्यास प्रारंभ हुआ, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर, बैठकर, पेट के बल लेटकर, पीठ के बल लेटकर, प्राणायाम किया गया. संकल्प एवं विश्व मंगल की कामना के साथ योगाभ्यास का समापन हुआ.