हल्द्वानी:लगातार बढ़ती गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बृहस्पतिवार को हल्द्वानी का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार को भी 42 डिग्री सेल्सियस तापमान से गर्मी के चलते लोग घरों में कैद हैं.
हल्द्वानी में रिकॉर्डतोड़ गर्मी:उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के मौसम का मजा लेने के लिए मैदानी क्षेत्र से पर्यटक तो पहुंच रहे हैं. लेकिन हल्द्वानी पहुंचने पर भी पर्यटकों को राहत नहीं मिल पा रही है. उमस और तेज गर्म हवाओं से लोग बेहाल हैं. दोपहर में सड़कों पर यातायात कम रहने के साथ बाजारों से रौनक गायब ही जा रही है. तराई में बढ़ रहे लगातार तापमान का असर पहाड़ों पर भी देखा जा रहा है. पहाड़ों पर भी लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. इसके चलते ठंड का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक भी पहाड़ के मौसम से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. हल्द्वानी का तापमान 25 मई को 39.5 डिग्री सेल्सियस, 26 मई 42.2 डिग्री सेल्सियस, 27 मई 41 डिग्री सेल्सियस, 29 मई 42 डिग्री सेल्सियस और 30 मई को 42.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.