दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेमिका से फोन पर की बात तो प्रेमी ने ले ली जान, जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी - icecream vendor murder case - ICECREAM VENDOR MURDER CASE

Icecream vendor murder case: दिल्ली में आइसक्रीम वेंडर की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है. मामले में लव एंगल के चलते आइसक्रीम वेंडर की हत्या की गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

icecream vendor murder case
icecream vendor murder case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 4:20 PM IST

देवेश महला, डीसीपी

नई दिल्ली:राजधानी के इंडिया गेट इलाके में बुधवार रात हुई आइसक्रीम वेंडर की हत्या के मामले के पीछे की वजह सामने आ गई है. दरअसल युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते ली गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपी एक ही युवती से फोन पर बात किया करते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी कड़ी में आरोपी अजय ने प्रभात की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

घटना के करीब आठ घंटे बाद, आरोपी को नोएडा से अरेस्ट कर लिया गया. बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले इंडिया गेट इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का खुलासा करने के लिए 12 अलग-अलग टीमों का गठन किया था. देर रात तक इंडिया गेट के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की गई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. प्रभात को गले और पेट में चाकू मारा गया था.

यह भी पढ़ें-इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ऐसे हुआ खुलासा: दिल्ली पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला की उसकी एक युवती से बात हुआ करती थी. जब पुलिस ने युवती और उसके परिवार वालों से बात की तो पता चला कि युवती की बात अजय नामक युवक से भी बात हुआ करती थी, जबकि प्रभात से उसकी दोस्ती कुछ दिन पहले हुई थी. जब अजय को प्रभात के बारे में पता चला तो दोनों के बीच फोन पर जमकर झगड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें-साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, फ्लाईओवर से नीचे गिरकर शख्स की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details