उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाय-भैंस का दूध बढ़ाने वाला नकली इंजेक्शन बना रहे थे दो भाई, पशुपालकों को मुंहमांगे दाम पर बेचते थे, ऐसे चढ़े हत्थे

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में पुलिस व औषधि विभाग (making fake injections in Agra) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली केमिकल बरामद करने का दावा किया है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:59 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

आगरा :जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में गुरुवार शाम को पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करके नकली व एडल्टरेशन दवाओं के जखीरे को पकड़ा है. दावा है कि कार्रवाई में टीम को मौके से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली केमिकल के कैन बरामद मिले हैं. इस मामले में पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. औषधि विभाग की टीम ने तीन नमूने लेकर जांच को भेजे हैं. पुलिस ने माल जब्त करके मुकदमा दर्ज किया है.


टीम ने मारा छापा :डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि, खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में एसीपी सुकन्या शर्मा और औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई की. शिकायत मिली थी कि, एक मकान में नकली दवाएं बन रही हैं. इस पर पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की.

छापेमारी में मिला जखीरा :एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, गांव सैमरा में विकास और भानू के घर पर दबिश दी तो पुलिस टीम को भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व नकली केमिकल की करीब 25 से 30 लीटर कैन के साथ ही 100 एमएल की 166 शीशी संदिग्ध ऑक्सीटोसिन, 2 मशीन शीशी सील करने वाली, 1525 एल्यूमीनियम कैप, प्लास्टिक की खाली कैन, 210 ढक्कन, 298 खाली शीशी 100 एमएल, 35 लीटर के ड्रम, 15 लीटर संदिग्ध ऑक्सीटोसिन और मापने वाला मग भी बरामद किया गया.



घातक है इंजेक्शन :सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि, दुधारू पशुओं को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाना दंडनीय अपराध है. यह प्रतिबंधित है. इस इंजेक्शन से दुधारू पशुओं का दूध पीने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इससे कैंसर जैसी बीमारी का कारक भी ऑक्सीटोसिन बनता है. यह दूध जहर से कम नहीं है.

100 एमएल की शीशी 60 रुपए की :एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार विकास और भानू घर में मिलावट कर इंजेक्शन तैयार करते थे. इन इंजेक्शन को गांव-गांव जाकर पशु पालकों को ये इंजेक्शन की शीशी बेचते थे. आरोपी 100 एमएल की शीशी को 50 से 60 रुपये में बेचते थे. पशु पालक अपने पशु का दूध उतारने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. इस पर खंदौली थाना में तैनात एसआई निर्दोष कुमार की तहरीर पर धोखाधड़ी और औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : हरियाणा खाद्य एवं औषधि विभाग ने किया कैंसर के नकली इंजेक्शन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : नकली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details