आगरा :जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में गुरुवार शाम को पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करके नकली व एडल्टरेशन दवाओं के जखीरे को पकड़ा है. दावा है कि कार्रवाई में टीम को मौके से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली केमिकल के कैन बरामद मिले हैं. इस मामले में पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. औषधि विभाग की टीम ने तीन नमूने लेकर जांच को भेजे हैं. पुलिस ने माल जब्त करके मुकदमा दर्ज किया है.
टीम ने मारा छापा :डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि, खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में एसीपी सुकन्या शर्मा और औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई की. शिकायत मिली थी कि, एक मकान में नकली दवाएं बन रही हैं. इस पर पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की.
छापेमारी में मिला जखीरा :एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, गांव सैमरा में विकास और भानू के घर पर दबिश दी तो पुलिस टीम को भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व नकली केमिकल की करीब 25 से 30 लीटर कैन के साथ ही 100 एमएल की 166 शीशी संदिग्ध ऑक्सीटोसिन, 2 मशीन शीशी सील करने वाली, 1525 एल्यूमीनियम कैप, प्लास्टिक की खाली कैन, 210 ढक्कन, 298 खाली शीशी 100 एमएल, 35 लीटर के ड्रम, 15 लीटर संदिग्ध ऑक्सीटोसिन और मापने वाला मग भी बरामद किया गया.