दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की अंतरिम बजट 2024 पर दिल्ली के युवाओं की क्या है प्रतिक्रिया, जानें - Modi government interim budget 2024

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अगले वित्त वर्ष के लिए सुधारों को आगे बढ़ाने वाला अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर दिल्ली के युवाओं की प्रतिक्रिया क्या है, जानिए...

मोदी सरकार की अंतरिम बजट 2024
मोदी सरकार की अंतरिम बजट 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 3:28 PM IST

मोदी सरकार की अंतरिम बजट 2024

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 आम चुनाव से पहले संसद में अंतरिम बजट पेश किया. उन्होंने बजट में कई घोषणाएं की, जिसमें लोकलुभावन घोषणाओं से परहेज किया गया है. वहीं, इस बजट को लेकर दिल्ली के युवाओं की क्या प्रतिक्रिया है, इसको लेकर ETV भारत की टीम ने उनसे बातचीत की.

युवा दीपक तिवारी ने बताया कि मोदी सरकार का बजट अच्छा है. युवा अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वह सरकारी नौकरी के पीछे नहीं बल्कि वह नौकरी देने वाले बन रहे हैं. मोदी सरकार ने अच्छा बजट पेश किया गया है.

वहीं, अभिषेक ने बताया कि बजट में युवाओं के लिए कुछ विशेष नहीं हैं. युवाओं लिए रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. प्राइवेट नौकरी करते हैं तो वहां पर सैलरी अच्छी नहीं मिलती. उस सैलरी से सिर्फ खर्च चलता है, सेविंग नहीं हो पाती है. राकेश कुमार ने बताया कि मीडिल क्लास फैमिली के घर के जो युवा हैं उनके लिए नौकरी की दिक्कत है. अच्छी-अच्छी डिग्री लेकर युवा घर बैठे हैं. बजट में युवाओं के रोजगार के लिए कुछ खास नहीं है.

इसके अलावा हितेश कौशिक ने बताया कि हम देशवासियों की तरह बजट सुन रहे थे, लेकिन बजट में कुछ खास नहीं सुनने को मिला. बजट एक तरीके से चुनावी साल में भाषण जैसा लगा और सिर्फ योजनाओं के बारे में बताया गया. गांव के रोजगार के बारे में कुछ खास नहीं था. साथ ही टैक्स स्लैब में भी किसी प्रकार की कोई बदलाव या राहत नहीं दी गई है.

बता दें, गुरुवार को संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. वहीं, अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव के बाद जो सरकार चुनकर आएगी वह वर्ष 2024-25 का पूर्णकालिक बजट संसद में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details