राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाल ए राजस्थान क्रिकेट: अनुभव को दरकिनार कर अनुभवहीन को सौंपी सीनियर मेंस क्रिकेट के हेड कोच की जिम्मेदारी - Senior Mens Cricket Team Head Coach - SENIOR MENS CRICKET TEAM HEAD COACH

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश बिश्नोई सीनियर को सौंपी है. इस निर्णय पर क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए हैं.

RCA appoints Coaches and Staff
सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच की नियुक्ति (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 4:58 PM IST

राजेश बिश्नोई सीनियर को हेड कोच बनाने पर एडहॉक कमेटी ने दी सफाई (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने राजस्थान की सीनियर, जूनियर और महिला टीम के कोचेज और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की. इसके तहत राजस्थान की सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी राजस्थान रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी राजेश बिश्नोई सीनियर को सौंपी गई है. जबकि राजस्थान की अंडर 23 मेंस टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी राजस्थान रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी अंशु जैन को सौंप गई है. इसी बीच एडहॉक कमेटी के इस फैसले पर सवाल खड़े हो गए हैं.

मामले को लेकर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ सुमित गर्ग का कहना है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कार्य कर रही मौजूदा एडहॉक कमेटी को क्रिकेट का अनुभव नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनुभव को दरकिनार करके राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक ने अनुभवहीन को सीनियर मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है. जबकि राजस्थान में राहुल कांवट, निखिल डोरू, विनीत सक्सेना, पी कृष्ण कुमार, पंकज सिंह जैसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. जबकि पंकज सिंह तो भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं. डॉ सुमित गर्ग ने यह भी कहा कि मौजूदा एडहॉक कमेटी ने चौतरफा लूट मचा रखी है और इनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें:एडहॉक कमेटी की बैठक: फिलहाल नहीं हो पाएंगे आरसीए के चुनाव, बैठक में नहीं हुई स्थिति स्पष्ट - Adhoc Committee Meeting in Jaipur

अंशु जैन को 11 साल का अनुभव: एडहॉक कमेटी ने अंशु जैन को दरकिनार कर सीनियर मेंस टीम का हैडकोच राजेश बिश्नोई सीनियर को बनाया है. जबकि अंशु जैन को क्रिकेट कोचिंग का 11 साल का अनुभव है. बीते वर्ष विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में राजस्थान को उपविजेता भी बनाया था. इसके अलावा अंशु जैन को बीसीसीआई लेवल बी कोचिंग का अनुभव भी है. अंशु जैन को फिलहाल राजस्थान अंडर 23 टीम का हेड कोच बनाया गया है.

पढ़ें:आरसीए की नई कार्यकारिणी के फेर में अटका चौंप क्रिकेट स्टेडियम का काम - Chaump Cricket Stadium Jaipur

एडहॉक कमेटी के सदस्यों के जिलों को तवज्जो:राजस्थान की सीनियर, जूनियर और महिला टीम के कोचेज और सपोर्ट स्टाफ में उन जिलों को अधिकतम बच्चों दी गई है. जिनके सदस्य एडहॉक कमेटी में शामिल हैं, कमेटी में शामिल बीकानेर से रतन सिंह के जिले से तीन कोच लगाए गए हैं जिनमें राजेश बिश्नोई सीनियर, कौशल देवड़ा और दिनेश बिश्नोई शामिल हैं. वहीं कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी गंगानगर से विधायक हैं. उनके जिले से धीरज शर्मा और निशांत सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह पाली से आते हैं. ऐसे में उनके जिले से रवि प्रकाश को कोच बनाया गया है.

पढ़ें:एडहॉक कमेटी की एफआईआर को आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती - Rajasthan High Court

ये कहा कमेटी ने: मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह का कहना है कि राजेश बिश्नोई सीनियर को लगभग 150 से अधिक मैचों का अनुभव है. दो बार आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं, तो ऐसे में उनके पास काफी अनुभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details