राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में तीनों संकाय के परिणाम में हुआ इजाफा, 98.40% अंक लेकर अर्जित ने जिले में किया टॉप - RBSE 12th Board Result - RBSE 12TH BOARD RESULT

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसमें भरतपुर के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिले में कला संकाय का परिणाम 97.29 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय का 99.02 प्रतिशत और विज्ञान संकाय का 97.02 प्रतिशत परिमाम रहा.

12वीं का परिणाम घोषित
12वीं का परिणाम घोषित (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 9:50 PM IST

भरतपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं कला संकाय, वाणिज्य संकाय व विज्ञान संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बेटों के साथ ही बेटियों ने भी बेहतर परिणाम दिए हैं. कला संकाय का जिले का परिणाम 97.29 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय का 99.02 प्रतिशत व विज्ञान संकाय का 97.02 प्रतिशत रहा है. गत वर्ष की तुलना में कला संकाय के परिणाम में 5.81 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 2.74, विज्ञान संकाय में 2.11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिले के विज्ञान वर्ग के छात्र दीपक ने 98.40% अंक अर्जित किए हैं.

चिकित्सक बनना चाहता है दीपक :भरतपुर शहर के गोविंदनगर के रहने वाले दीपक ने 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दीपक श्री बलभद्र विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र है. छात्र दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के डायरेक्टर बल्देव सिंह, गुरुजन, दादी तथा माता-पिता को दिया है. दीपक ने कहा कि "मैंने विद्यालय में नियमित कक्षाओं के साथ अतिरिक्त कक्षाएं लीं. मैंने कभी भी कोई ट्यूशन या कोचिंग नहीं ली." दीपक के पिता अतुल कुमार सिंह व्याख्याता हैं. दीपक नीट क्लीयर करने के बाद डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें-RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

इन विद्यार्थियों के इतने अंक

विज्ञान संकाय

  1. दीपक 98.40%
  2. देवेश 97.80%
  3. देव 97.40%
  4. वैशाली 97.40%
  5. तीक्षा सिंह 96.60%
  6. मनु फौजदार 95.80%
  7. अजीत 95.60%
  8. प्रभा कुमारी 95%
  9. प्राची लवानिया 97.40%
  10. श्रुति वर्मा 97.40%
  11. यश कुमार 97.20%
  12. इतेंद्र कुमार 95.20%

जिले में कला संकाय में 15,902 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिनमें 7681 छात्र व 8221 छात्रा शामिल थीं. इनमें से 15 हजार 711 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 7552 छात्र व 8159 छात्राएं थीं. इनमें से 10,789 छात्र प्रथम श्रेणी से , द्वितीय श्रेणी से 4189 व तृतीय श्रेणी से 305 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी तरह विज्ञान संकाय में परीक्षा के लिए 6732 में से 5114 छात्र व 1618 छात्राओं ने आवेदन किया था. इनमें कुल 6640 में से 5039 छात्र व 1601 छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रथम श्रेणी से 5730, द्वितीय श्रेणी से 566, तृतीय श्रेणी से एक. कुल 6441 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

कुचामनसिटी में प्रदीप कुमावत ने किया टॉप : विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में डीडवाना कुचामन जिले के छात्र प्रदीप कुमावत ने संभाग स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है. प्रदीप की राजस्थान में चौथी रैंक आई है. प्रदीप कुमावत ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. कुचामन के ही छात्र अमित पूनिया 98.40 प्रतिशत, संगीता कंवर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा नगरी कुचामन के साथ-साथ, संस्था व परिवारजनों को गौरवान्वित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details