उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने कहा- आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर लगेगा बुरा - Ravi Kishan filed nomination - RAVI KISHAN FILED NOMINATION

गोरखपुर से रवि किशन ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. वहीं, रवि किशन के समर्थन ने सीएम योगी ने भी महंत दिग्विजयनाथ पार्क आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा.

रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने किया जनसभा को संबोधित
रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने किया जनसभा को संबोधित (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 4:44 PM IST

गोरखपुर से रवि किशन ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. (VIDEO credit; ETV Bharat)

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण में गोरखपुर में मतदान होगा, जिसके लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी समेत समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

रवि किशन बोले- विपक्ष हताश

वहीं, भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के कार्यों से विपक्षी पूरी तरह से हताश हैं. चार जून को जब परिणाम आएगा, तो हारने के बाद देश और प्रदेश के दोनों सहजादे ऑस्ट्रेलिया और इटली में दिखाई देंगे.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर स्वर्ग बन चुका है. विकास के मामले में यह विदेशों को भी फेल करता है. गोरखपुर संसदीय सीट गोरखनाथ मंदिर और योगी आदित्यनाथ की सीट रही है. एक बार फिर जनता इस सीट को बड़े मतों से जीतने में अपना सहयोग करेगी. इससे पीएम मोदी के 400 पार के नारे का संकल्प भी पूरा होगा.

सीएम बोले- अब भगवान राम पर कर रहे टिप्पणी

वहीं, रवि किशन के समर्थन ने सीएम योगी ने भी महंत दिग्विजयनाथ पार्क आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम योगी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए बयान पर, हमला बोलते हुए कहा कि, तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है, तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है. आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा.

विपक्ष ने मान ली हार

सीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां विपक्ष ने हार मान ली है. कांग्रेस, सपा और बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है. तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है. पूरे देश के अंदर एक ही स्वर गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है. जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. हम उनको लाएंगे, जिन्होंने रामराज की परिकल्पना को साकार किया है.

रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा

योगी ने आगे कहा कि रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त होना है. यह पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में साकार होता दिख रहा है. 2014 में जनता ने ही मोदी जी को चुनकर भेजा. जनता ने मोदी को वोट दिया और उस वोट के कारण मोदी जी ने चमत्कार कर दिया, नए भारत का निर्माण कर दिया.

आज चौबीस घंटे बिजली मिल रही

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में तो विकास की इतनी लंबी श्रृंखला है कि लोग गिनते-गिनते थक जाएंगे. इस संबंध में उन्होंने एम्स, खाद कारखाना, रामगढ़ताल, फोरलेन-सिक्स लेन सड़कों, आयुष विश्वविद्यालय, पिपराइच चीनी मिल, सैनिक स्कूल आदि का उल्लेख करने के साथ ही कहा कि पहले यहां बिजली के लिए आंदोलन करना पड़ता था. आज चौबीस घंटे बिजली मिल रही है. सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों बच्चों के लिए काल बनने वाली इंसेफेलाइटिस भी अब पूरी तरह समाप्त हो गई है. गोरखपुर में अब माफिया भी समाप्त है और मच्छर भी मच्छर समाप्त है. वहीं, बांसगांव के प्रत्याशी कमलेश पासवान ने कहा विकास ही उनको चौथी बार बड़ी जीत देने जा रही है.

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के नामांकन में रहेंगे मौजूद - CM Yogi Rudrabhishek

ये भी पढ़ें: रवि किशन से रंगदारी मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी वकील की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पत्रकार की याचिका की खारिज - Ravi Kishan Extortion Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details