बिहार

bihar

बिहार के 'भुक्खड़' चूहों ने 14 करोड़ की मशीन का तार कुतरा, टले 300 से ज्यादा ऑपरेशन - Rats cut wire of pmch machine

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 12:47 PM IST

IGIC Patna: बिहार में जो भी गड़बड़ी होती है उसका दोष बेचारे चूहों पर बड़े आराम से मढ़ दिया जाता है. ताजा मामला पटना के आईजीआईसी से जुड़ा है, जहां ह्यदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए नए भवन में दो साल पहले दो कैथलैब मशीन लगी थी. जिसमें से एक मशीन की तार को कुतरने का आरोप चूहों पर लगा है. पिछले 15 दिन से बेचारे मरीज परेशान हैं.

Rats cut wire of pmch machine
बिहार के चूहों का एक और कारनामा (ETV Bharat)

पटना:पीएमसीएच परिसर स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 2 वर्ष पहले 9 मंजिला नए भवन में दो कैथलैब मशीन का शुभारंभ किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14-14 करोड़ की लागत से खरीदी गई दो कैथलैब मशीन का शुभारंभ किया था, ताकि हृदय रोग से पीड़ित मरीज का बेहतर इलाज हो सके, लेकिन फिलहाल मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

14 करोड़ की मशीन का तार चूहों ने काटा: पिछले 15 दिनों से एक कैथलैब मशीन बंद पड़ी हुई है. मशीन का तार चूहों पर काटने का आरोप है. इसके कारण 15 दिनों में लगभग 300 के करीब ऑपरेशन टल गए हैं. कैथलैब से एंजियोग्राफी, स्टेंटींग, पेसमेकर लगाने, दिल में छेद बंद होने जैसे जटिल ऑपरेशन किए जाते हैं. अस्पताल की एक वरिष्ठ चिकित्सक ने जानकारी दी कि लगभग 15 दिन पहले एक कैथलैब मशीन के तार को चूहों ने कुतर दिया है, जिससे मशीन खराब हो गई है.

"ऐसे में एक मशीन पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है और ऑपरेशंस की संख्या आधी हो गई है. बीएमएसआईसीएल के माध्यम से यह मशीन लगा था और मशीन के इंस्टॉलेशन से अगले 5 वर्ष तक मशीन का मेंटेनेंस सप्लायर एजेंसी के जिम्मे है."- वरिष्ठ चिकित्सक, IGIC

टल रहा ऑपरेशन:नियम के मुताबिक मशीन खराब होने के 24 घंटे भीतर इसे दुरुस्त कर लिया जाना है, लेकिन 15 दिनों तक भी यह मशीन ठीक नहीं हुई है. इससे प्रतिदिन काफी मरीजों का ऑपरेशन टल रहा है.

'जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा मशीन':आईजीआईसी के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार ने जानकारी दी कि मरीजों की यहां भारी भीड़ होती है, इसलिए एक मशीन पर लोड बढ़ गया है. तीन शिफ्ट में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंटिंग और पेसमेकर लगाने का काम चल रहा है.

"बीएमएसआईसीएल को मशीन खराब होने की सूचना दी गई है, लेकिन मशीन का सामान दूसरे देश से आता है. इसके लिए आर्डर गया हुआ है और एजेंसी ने अगले दो से तीन दिनों में मशीन को दुरुस्त कर लेने का आश्वासन दिया है."-डॉक्टर सुनील कुमार,निदेशक,आईजीआईसी

बिहार के बदनाम चूहे: ऐसा नहीं है कि ये पहला मौका है जब चूहों पर इस तरह के इल्जाम लगाए गए हैं. लाखों लीटर जब्त शराब गटकने का मामला हो या फिर बांध टूटने का आरोप या मशीन के तार काटने जाने का मामला, आरोपी चूहे ही बनते हैं. साल 2016-17 में कैमूर और पटना में शराबबंदी के दौरान जब्त शराब कम हुई तो चूहों पर दारू पीने का इल्जाम लगा दिया गया. दिसंबर 2021में जहानाबाद के सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में 22 लाख रुपए की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब हो गई. जब पूछा गया तो चूहों पर उंगली उठी.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लापरवाही में मददगार होते हैं चूहे?:जब-जब भी कहीं किसी अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगते हैं, तो चूहे अपने सिर पर अपराध का बोझ उठा लेते हैं. सिवान के नवादा गांव में जून 2024 में बाढ़ का पानी घुस गया तो इल्जाम चूहों पर लगा कि बांध चूहों की वजह से कमजोर हो गयी थी और पानी का लोड बढ़ते ही बांध टूट गया.

ये भी पढ़ें

Bihar News : चूहों ने बिहार में फिर कुतरा बांध, गांव में घुसा गंडक नहर का पानी, तबाही से हाहाकार

Rats Wine Party: थाने में चूहों ने शराब पार्टी कर उड़ाई मौज! पुलिस ने एक चूहे को पकड़ा, अब मामला कोर्ट पहुंचा

गजबे हैं ये बिहारी चूहे! गंडक नहर के बांध को ही कुतर डाला, देख लीजिए इनके कारनामे - Dam Broken In Siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details