मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया का नंबर-1 सरकारी स्कूल मध्य प्रदेश में, लंदन से सीधे हुआ ऐलान - RATLAM VINOBA CM RISE SCHOOL

रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल दुनिया का नंबर 1 स्कूल बन गया है. यह खिताब लंदन की संस्था टी4 द्वारा इनोवेटिव कैटेगरी में मिला.

RATLAM VINOBA CM RISE SCHOOL
इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया का नंबर 1 स्कूल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 10:32 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश के शासकीय विनोबा स्कूल ने पूरे विश्व में विजय का डंका बजाया है. रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा विश्व का नंबर 1 इनोवेटिव स्कूल घोषित किया गया है. लंदन की संस्था 'टी4 एजुकेशन' ने गुरुवार को वर्चुअल कार्यक्रम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल की घोषणा की. दुनिया में नंबर 1 बनने पर, मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने इसका जमकर जश्न मनाया.

इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया का नंबर-1 स्कूल

इस मौके पर टी4 एजुकेशन के संस्थापक विकास पोटा ने लंदन से रतलाम के सीएम राइज स्कूल की सराहना की. उन्होंने कहा कि, "रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार देना, भारतीय होने के नाते बहुत सम्मान की बात है." डॉ. मोहन यादव के हवाले से मुख्यमंत्री ऑफिस के 'एक्स' एकाउंट से पोस्ट कर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी गई. इस सफलता के पीछे प्राचार्य संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ सभी शिक्षकों की अथक मेहनत और लगन है.

नंबर 1 का अवार्ड मिलते ही खुशी से झूमे टीचर और बच्चे (ETV Bharat)

अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका के देशों को पछाड़ा

पुरस्कार की घोषणा लंदन से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए की गई. जिसमें 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों में इनोवेशन समेत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशियाई देशों के बड़े-बड़े नामी स्कूल भी शामिल थे. इनोवेटिव कैटेगरी में रतलाम के सीएम राइज स्कूल को इसी साल विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल किया गया था. इसके बाद 19 सितंबर को इसे 3 सर्वश्रेष्ठ स्कूल में शामिल किया गया था. इसके बाद अब इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम के इस स्कूल को पूरे विश्व का सिरमौर चुना गया है.

पुरस्कार का एलान वर्चुअली हुआ (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

खुशखबरी, 54 लाख बच्चों को मिलेगी स्कूल यूनिफॉर्म, सीएम 324 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर

दुनिया में छाएगा ओरछा, यूनेस्को देगा ऐसा गिफ्ट, प्लेन भरभरकर आएंगे विदेशी टूरिस्ट

स्कूल की सभी सीटें फुल

बहरहाल, रतलाम के इस सरकारी स्कूल की शिक्षा प्रणाली और बेहतर रिजल्ट से प्रभावित होकर अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों से निकलवा कर इस स्कूल में दाखिला दिलवा रहे हैं. वहीं, अब इस स्कूल में सभी कक्षाओं में सीट फुल हैं और एडमिशन के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है. उम्मीद है रतलाम का यह सरकारी स्कूल अन्य स्कूलों के लिए लाइट हाउस बनकर प्रेरणा देने का काम करेगा और अन्य स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर सुधरा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details