रतलाम: रतलाम के अमलीपाड़ा गांव में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के एक मकान में जिसे चर्च बताया जा रहा है, प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था. वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि 'प्रार्थना के माध्यम से उनका उपचार किया जा रहा था.' वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप
हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि गांव के खेत में बने एक बड़े हॉल में इलाज के नाम पर ग्रामीणों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बड़े हॉल को धर्म विशेष के तहत सजाया गया है. वहीं, संगठन ने शिकायत की है कि यहां 60 अधिक ग्रामीणों को लालच देकर किसी धर्म विशेष अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: |