रतलाम: जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मीडिया से चर्चा कर रतलाम जिले में अपनी प्राथमिकताएं बताई है. एसपी ने कहा कि वह बेसिक पुलिसिंग के साथ पुलिस थानो एवं जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे. शहर की यातायात व्यवस्था, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व नारकोटिक्स हेल्पलाइन शुरू करना और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक दिन एक सड़क अभियान की शुरुआत रतलाम पुलिस अधीक्षक करने जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 'आम लोगों और पुलिस थानों के बीच में संवाद स्थापित करने के लिए वह स्वयं ग्रामीण एवं मोहल्ला मीटिंग करेंगे. प्रत्येक थाने का निरीक्षण कर वहां के सभी पुलिसकर्मियों से भी वन टू वन संवाद पुलिस अधीक्षक करेंगे.
नशे पर अंकुश लगाने नारकोटिक्स हेल्पलाइन
रतलाम जिले में बीते दिनों हुई घटनाओं के बाद रतलाम पहुंचे नवागत एसपी अमित कुमार पत्रकारों से मुखातिब हुए. पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान एसपी ने कम्युनिटी पुलसिंग पर जोर देने की बात कही है. जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. इस हेल्पलाइन पर आम लोग नशे के अवैध कारोबार के बारे में जानकारी दे सकेंगे. जानकारी देने वाले का नाम और नंबर गोपनीय रखा जायेगा. एसपी ने बताया कि जिले के शासकीय स्कूल और खासकर बालिकाओं के स्कूल में जाकर बच्चों से संवाद करेंगे. इसी तरह शहर में मोहल्ला मीटिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण मीटिंग का आयोजन भी किया जाएगा. जिससे वहां के लोगों से क्षेत्र की आपराधिक और पुलिस संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
एक दिन सड़क अभियान शुरू
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी नवागत एसपी ने एक दिन एक सड़क अभियान शुरु किए जाने की बात कही है. इसके अंतर्गत एसपी स्वयं अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष सड़क पर ट्रैफिक जाम के स्थान को चिन्हित कर ट्रैफिक समस्या का समाधान करेंगे. सिटी सर्विलांस और संवेदनशील स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा बढ़ाए जाने की बात भी रतलाम एसपी ने कही है.