मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में रफ्तार बनी 'काल', बाइकों को कुचलता चला गया बेकाबू ट्रक, छीन लीं दो की सांसें - RATLAM ROAD ACCIDENT

रतलाम में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू ट्रक तीन बाइकों को कुचलता हुआ निकल गया. दो लोगों की हुई मौत.

RATLAM ROAD ACCIDENT
ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:13 PM IST

रतलाम:रतलाम में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने तीन मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी की मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.

ट्रक ने बाइकों को लिया चपेट में
यह दर्दनाक हादसा रतलाम सैलाना रोड पर बरबड़ पुलिया पर हुआ है. औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि, ''सिराणा की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें 20 वर्षीय विशाल सोनी और 50 वर्षीय विनोद राठौर की मौत हो गई. वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है.'' वहीं, सिटी फोर लाइन पर हादसे के ब्लैक स्पॉट को भी चिन्हित किए जाने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है.

घटना स्थल पर कई मैरिज गार्डन, बनी रहती है हादसे की संभावना
गौरतलब है कि, जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां एक के बाद एक लाइन से आधा दर्जन मैरिज गार्डन हैं. जहां सड़क पर बारात निकालने के कार्यक्रम चलते ही रहते हैं. यहां तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होने की संभावना बनी ही रहती है. गनीमत रही की देर सड़क पर अधिक वाहन नहीं चल रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details