रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पर आरोप है कि वह अपने से बड़े भाई की विधवा पत्नी से बातचीत करता था. ये बात सबसे छोटे भाई को नागवार गुजरी तो उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. अब आपको पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
भाईयों के बीच आपस में था खूब प्रेम
रतलाम जिले का एक रावटी थाना है. इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां एक आदिवासी परिवार रहता था. इस परिवार में मां बाप और 3 लड़के थे. तीनों भाईयों में खूब बनती थी. साल दर-दर साल बीतते गए. फिर कुछ सालों बाद में बड़े भाई दीनानाथ की शादी पड़ोसी गांव में एक लड़की से तय कर दी गई. दोनों की शादी खूब धूमधाम से हुई. अब परिवार की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो चुकी थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही घर में विवाद होने लगा. इस वजह से सभी ने बंटवारा कर लिया. इसके कुछ सालों के बाद ही मां-बाप की मौत हो गई.
पति की मौत के बाद भाभी-देवर में शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग
अब बड़े भाई के घर में दो बच्चे जन्म ले चुके थे. बच्चों के जन्म लेने के कई सालों बाद बड़े भाई दीनानाथ की एक दिन सामान्य मौत हो गई. उसकी मौत के कुछ दिनों बाद ही भाभी के प्रति मंझले भाई अर्जुन की निगाहें बदल चुकी थी. ये सब कुछ एकतरफा नहीं चल रहा था, यानि पति के चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी. उधर, भाभी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो चुका था. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत और मेल मुलाकात का दौर शुरू हो गया. इस अधपकी खिचड़ी की दुर्गंध पूरे गांव में भूसे में लगी आग की तरह धीरे-धीरे फैल रही थी. अब भाभी और देवर के बीच फोन पर घंटों-घंटों तक बातचीत होती थी.
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
इसी बीच एक दिन सबसे छोटे भाई प्रमोद को अपने भाई अर्जुन और भाभी के बीच चल रही काली करतूतों का कानाफूसी के जरिए पता चल गया. इसके बाद नाराज प्रमोद ने 14 और 15 जुलाई की रात को अर्जुन के घर पहुंचकर लाठी से हमला कर दिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल भाई को घर के कमरे में धकेलकर प्रमोद अपने घर चला गया. फिर 15 जुलाई को आरोपी प्रमोद ने ही पुलिस थाने पर जाकर सूचना दी कि उसका बड़ा भाई अपने घर में मृत पड़ा मिला है.