रतलाम:रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण रेलमार्गों में से एक दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ बनाई जा रही बाउंड्री वॉल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में मदद करेगी. वहीं पशुओं के पटरी पर आ जाने से होने वाले हादसों से भी यह दीवार ट्रेनों की रक्षा करेगी. जी हां रेलवे पटरियों को सुरक्षित करने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ बाउंड्री वॉल से कवर किया जा रहा है. इस रेलवे ट्रेक पर रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत नागदा से गोधरा के बीच 97% कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
क्यों बनाई जा रही ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्री वॉल
रेलवे मिशन रफ्तार के तहत सभी ट्रेनों को 160 की स्पीड से चलने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए दिल्ली से मुंबई के बीच रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग अपग्रेडेशन के कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग या बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे ट्रैक को एक्सीडेंट फ्री बनाना है. आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर मवेशियों या जंगली जानवरों के आ जाने पर हादसे होते हैं या अचानक से पशुओं के आ जाने के डर से ट्रेन की रफ्तार सीमित रखना होती है. लेकिन अब ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्री वॉल बनने से पशुओं के रेलवे ट्रैक पर आ जाने का डर खत्म हो जाएगा. जिससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी. वहीं, बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे अपनी आधिपत्य की जमीन को सुरक्षित भी कर रहा है. जिससे रेलवे की जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो सके.