रतलाम : पुलिस ने दोनों संदिग्धों को जब थाने लेकर बारीकी से जांच और पूछताछ की तो आरोपियों के पास से रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र मिले. पता चला कि दोनों आरोपी बेरोजगार युवकों को 2 से 5 लख रुपए में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगते थे. इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गैंगमैन से लेकर टीटीई तक के फर्जी नियुक्ति पत्र
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया, '' आरोपियों में एक शहडोल और दूसरा पन्ना का रहने वाला है. दोनों ठगी का कार्य करते हैं. यह लोग रतलाम में भी बेरोजगार युवकों से ठगी करने की नीयत से पहुंचे थे. इन आरोपियों के पास से तलाशी में गैंगमैन से लेकर टिकट चेकर, टिकिट कलेक्टर तक के नियुक्त पत्र मिले हैं. नियुक्ति पत्र पर बाकायदा पश्चिम रेलवे की सील का इस्तेमाल भी किया गया है.''
ऐसे करते थे बेरोजगारों से ठगी
एडिशनल एसपी ने आगे बताया, '' दोनों आरोपी 2 लाख में रेलवे के गैंगमैन और 5 लाख रुपए में टीटी की पोस्ट दिलवाने का वादा करते थे. जब तक बेरोजगार युवक नियुक्ति पत्र की सच्चाई जान पाते तब तक यह लोग मौके से फरार हो जाते थे. लेकिन रतलाम में इनकी ठगी के बारे में पुलिस को भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.''