रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम नगर निगम में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी नगर निगम पहुंचे. नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सीसी सड़कों की बदहाली को लेकर हिम्मत कोठारी ने निगम आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल द्वारा मामले में सफाई पेश किए जाने पर पूर्व मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि "मुझे मत बताओ मुझे पता है, किसको कितना मिलता है." हिम्मत कोठारी ने कहा कि "पूरे शहर में घटिया सीसी सड़कों का निर्माण हो रहा है. जिसकी जिम्मेदारी निगम के अधिकारियों की है." हिम्मत कोठारी ने अधिकारियों को नसीहत दी की जनता के पैसों की बर्बादी मत करिए.
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी पहुंचे नगर निगम
गौरतलब है कि शहर के नोलाई पूरा, त्रिवेणी रोड, बाजना बस स्टैंड से अमृत सागर तक बनी रोड व बाजार क्षेत्र की नवनिर्मित सीसी सड़क थोड़े ही समय में उखड़ने लगी है. जिसे लेकर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने महापौर प्रहलाद पटेल को भी पत्र भी लिखा था. इसके बाद शुक्रवार 20 सितंबर को पूर्व गृह मंत्री निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से मुलाकात करने नगर निगम पहुंचे थे. जहां उन्होंने खराब सड़कों और घटिया क्वालिटी के निर्माण को लेकर शिकायत की.
यहां पढ़ें... |