मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, नॉर्मल डेथ शो करने आरोपियों ने खेला 'खेल'

रतलाम में चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या की गई थी. जानिए पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का कैसे किया खुलासा.

Ratlam Blind murder
रतलाम में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 10:23 AM IST

रतलाम।रतलाम जिले के सैलाना में गोधूलिया तालाब पर मिली लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामला चोरी की आशंका में मारपीट और हत्या का निकला है. 31 अक्टूबर की शाम को सैलाना क्षेत्र में रामपुरिया निवासी मणिलाल मईड़ा की लाश मिली थी. घटना के साइंटिफिक और सीसीटीवी साक्ष्य जुटाए गए तो मामला हत्या का निकला. विंड एनर्जी की निजी कंपनी के सुपरवाइजर, गार्ड और ड्राइवर सहित कुल सात लोगों ने चोरी की आशंका में मणिलाल के साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात का खुलासा

वारदात को छुपाने के लिए बदमाशों ने शव को जीप में ले जाकर सैलाना के गोधूलिया तालाब के किनारे कुर्सी पर रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं. दरअसल, रामपुरिया निवासी मणिलाल मईड़ा की लाश सैलाना के गोधूलिया तालाब पर मिली थी. पुलिस को प्रथम दृष्टि में ही मामला मारपीट और हत्या का लग रहा था. मृतक की अंतिम लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब जांच की गई तो हत्या केस मामले का खुलासा हो गया.

रतलाम एसपी अमित कुमार (ETV BHARAT)

युवक पर कंपनी का सामान चुराने का शक था

एसपी अमित कुमार ने बताया "सुजलॉन कंपनी में आउटसोर्स के माध्यम से काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर और अन्य साथियों ने मिलकर मणिलाल की हत्या की और घटना को छुपाने का प्रयास किया. आरोपियों को शंका थी कि मणिलाल ने कंपनी का सामान चुराया है. इसके बाद सुजलॉन कंपनी के फतेहगढ़ मगरे पर स्थित कार्यालय पर मृतक मणिलाल को लाकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई. मारपीट की वजह से मणिलाल की मौत हो गई."

ALSO READ :

जबलपुर में 15 दिनों में 6 मर्डर, कहीं धक्का लगने पर हत्या तो कहीं गाड़ी साइड नहीं देने पर मारी गोली

बालाघाट में CRPF जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, थाने में कुछ ऐसा किया, दंग रह गए लोग

हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइंटिफिक साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में जगदीश मईड़ा, धारजी कटारा, जुझार मईड़ा जाति, रामसिंह गरवाल, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा मईड़ा को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी संतोष कटारा और जुझार डिंडोर अभी फरार है. जिनकी तलाश में औद्योगिक थाना पुलिस जुटी हुई है. रतलाम एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता करके पूरे मामले का सिलसलेवार ब्यौरा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details