मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम पुलिस की मुहिम: आप भी समझ लें सायबर क्राइम से बचने क्या करें और क्या नहीं - RATLAM POLICE CAMPAIGN

रतलाम पुलिस ने सायबर क्राइम रोकने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम छेड़ी है. अब पूरे जिले में पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

Ratlam Police Campaign
सायबर क्राइम के खिलाफ रतलाम पुलिस की मुहिम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 12:11 PM IST

रतलाम:रतलाम पुलिस ने सायबर हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया है. सायबर अपराध के प्रति आम नागरिकों में जागरुकता फैलाने के लिए रतलाम पुलिस ने अब फ्लैक्स एवं पोस्टर्स जारी किए हैं. इन पोस्टर में सायबर अपराध से बचने और फ्रॉड का शिकार होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर संपर्क किए जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस इन पोस्टर और बैनर को जिले के सभी थाना, चौकी, कार्यालयों, स्कूल्स, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगा रही है.

सायबर हेल्पलाइन का असर दिखने लगा

रतलाम पुलिस का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सायबर अपराधों के बारे में जागरूक हों. इसीलिए जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सायबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तत्काल मदद भी प्राप्त की जा सकती है. दरअसल, पुलिस द्वारा जारी सायबर हेल्पलाइन नंबर पर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बीते दिनों हेल्पलाइन नंबर की मदद से पीड़ितों को सायबर अरेस्ट होने से भी बचाया जा सका है. वहीं, धोखाधड़ी कर ट्रांसफर करवाए गए करीब 4 लाख रुपए भी बैंक अकाउंट में फ्रीज करवाए गए हैं.

रतलाम एसपी अमित कुमार (ETV BHARAT)

अब तक हेल्पलाइन पर 200 से ज्यादा शिकायतें

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया "सायबर हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग सायबर अपराधों के प्रति जागरूक होंगे और सायबर अपराधियों के जाल में नहीं फंसेंगे. जिले के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को यह बैनर पोस्टर दिए गए हैं, जो शासकीय कार्यालयों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे. सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर अब तक कुल 200 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

सायबर क्राइम से बचने क्या करें और क्या नहीं (ETV BHARAT)

स्कूलों-कॉलेजों के बाहर शिकायत पेटियां लगाईं

सायबर अपराध के अलावा महिला संबंधी अपराधों और नशे के खिलाफ भी रतलाम पुलिस बेसिक पुलिसिंग और पब्लिक अवेयरनेस के माध्यम से जुटी है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं में शिकायत पेटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी समस्या पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details