मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद के जाल में फंसा चोर, पुलिस को सूचना देने में अति उत्साह दिखाना पड़ा भारी, लाखों का माल बरामद - Ratlam Police arrest theft accused - RATLAM POLICE ARREST THEFT ACCUSED

रतलाम जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता के घर में रहने वाला किराएदार युवक है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी आभूषण और नगदी बरामद कर ली है.

RATLAM POLICE ARREST THEFT ACCUSED
रतलाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 10:34 PM IST

रतलाम। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र के एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. वृद्ध महिला के घर से रुपए और ज्वेलरी चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने 12 घंटे में ही ढूंढ निकाला है. चोरी करने वाला आरोपी पीड़िता के घर में रहने वाला किराएदार युवक है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए रुपए और ज्वेलरी जब्त कर ली है. जिसकी कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपए बताई गई है.

रतलाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा (Etv Bharat)

12 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार

रतलाम सीएसपी अभिषेक वारंगे ने इस मामले में बताया कि ''बीते दिनों शिकायतकर्ता मुकर्रम बी ने माणक चौक थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पति शेरखान की कैंसर की बीमारी के उपचार के लिए अस्पताल गए हुए थे. इस दौरान किसी ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को बताया गया कि चोर घर से 4 लाख 35 हजार नगद और आभूषण चुराकर ले गए हैं. शिकायत मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और 12 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी के रुपए और आभूषण बरामद किए गए हैं.''

ये भी पढ़ें:

50 साल पहले हुए मर्डर का ऐसा 'बदला', मुरैना में 76 साल के बुजुर्ग को सोते समय गोली से उड़ाया

आधी रात को चल रहा था तंत्र-मंत्र, लड़की को दफनाने की हो रही थी बातें, दहशत में ग्रामीण

खुद के जाल में ऐसा फंस गया चोर

पुलिस ने बताया कि ''आरोपी सोहेल फरियादी महिला के मकान में ही किराए पर रहता था. उनके सूने मकान पर ताला लगा देख सोहेल ने ताला तोड़कर रुपए और आभूषण चुरा लिए. कोई उस पर शक ना करे. इसलिए उसने खुद ही मोहल्ले वालों और पुलिस को मुकर्रम बी के घर के ताले टूटे होने की सूचना दी.'' पुलिस के सामने जानकारी देने में अति उत्साहित होने पर शक की सुई सोहेल पर गई. इसके बाद पुलिस ने सोहेल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details