मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम पहुंची लोकायुक्त की टीम, सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री का मामला, जब्त किए सभी दस्तावेज - ratlam plot registry issue - RATLAM PLOT REGISTRY ISSUE

लोकायुक्त की टीम बुधवार को रतलाम पहुंची. जहां सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री को लेकर टीम ने जांच पड़ताल की. टीम ने प्लाटों से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए.

RATLAM PLOT REGISTRY ISSUE
रतलाम पहुंची लोकायुक्त की टीम, सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री का मामला, जब्त किए सभी दस्तावेज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 10:13 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के लोकायुक्त विभाग की टीम बुधवार को रतलाम जिले में पहुंची. बताया जा रहा है कि सिविक सेंटर रजिस्ट्री मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री में अनियमितता को लेकर कई दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसको लेकर कार्रवाई करने लोकायुक्त की टीम रतलाम पहुंची. जहां संबंधित दस्तावेज लोकायुक्त की टीम ने अपने कब्जे में किए हैं.

रजिस्ट्री की कॉपी लोकायुक्त ने ली

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में बुधवार सुबह लोकायुक्त की टीम रतलाम नगर निगम पहुंची. टीम ने यहां से सिविक सेंटर के प्लाटो की रजिस्ट्री के मामले में जांच से संबंधित बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की. जहां नगर निगम से टीम ने कई दस्तावेज भी लिए जो जांच के लिए जरूरी है. करीब 1 घंटे से अधिक समय तक नगर निगम में रुकने के बाद टीम महलवाड़ा स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची. लोकायुक्त टीम ने यहां से सभी रजिस्ट्री की कॉपी ली. टीम ने रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी भी यहां से प्राप्त की.

22 प्लाटों की रजिस्ट्री से गरमाया माहौल

सिविक सेंटर के 22 प्लाटों की रजिस्ट्री को लेकर पिछले कुछ समय से नगर निगम का माहौल गरमाया आया हुआ है. शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार भी अपनी जांच रिपोर्ट नगरीय प्रशासन मंत्रालय को सौंप चुके हैं. इसके बाद निगम आयुक्त ए.पी.एस गहरवार को निलंबित भी किया जा चुका है. परिषद सम्मेलन में भी भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. परिषद में रजिस्ट्री शून्य करवाने का निर्णय भी पारित किया गया था, हालांकि पिछले दिनों रजिस्ट्री शुन्य करने के परिषद के प्रस्ताव पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है. सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री को लेकर ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त को भी शिकायत हुई थी. शिकायत के बाद बुधवार को लोकायुक्त टीम ने रतलाम पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

खंडवा में लोकायुक्त की कार्रवाई, जनपद सदस्य महिला व उसका पति 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

भोपाल के बैरसिया में किसान से रिश्वत लेते सहायक ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने दबोचा

डीएसपी सुनील तालान का कहना है कि, 'सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री में अनियमितता को लेकर लोकायुक्त को शिकायत हुई थी. इसी मामले में जांच के लिए आज टीम रतलाम आई है. नगर निगम और रजिस्ट्रार ऑफिस से दस्तावेज लिए गए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details