रतलाम: श्रीमाली वास में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. यहां नगर निगम की टीम एक गली के मुहाने पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए शेड को गिराने पहुंची थी, लेकिन अतिक्रमण करने वाले परिवार ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिवार के लोग बुलडोजर के आगे खड़े हो गए. हालांकि, डेढ़ घंटे तक चले ड्रामे के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटा दिया.
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ विवाद
दरअसल, रतलाम एसपी अमित कुमार की पहल पर एक दिन एक सड़क अभियान के तहत स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम नगर निगम की टीम कर रही है. शहर के श्रीमाली वास क्षेत्र में सड़क पर गाड़ियां रखने के लिए बीच सड़क पर कुछ लोगों ने टीन शेड का निर्माण करवा लिया था, जिसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा. तभी अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि यह अतिक्रमण नहीं है और हमने नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब भी दिया है.
ये भी पढ़ें: |