रतलाम: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर आवागमन शुरू हुए करीब एक साल बीत गया है. इस दौरान अंडर कंस्ट्रक्शन साइट और अनाधिकृत कट की वजह से कुछ हादसे भी हुए हैं. इन हादसों से सबक लेते हुए हैं एनएचएआई ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे में अपडेट किया है. एक्सप्रेस वे पर अनाधिकृत कट को एनएचएआई की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर बंद करवाया है. ऐसे सभी दुर्घटना संभावित प्वाइंट को चिन्हित किया जा रहा है. जहां अनधिकृत रूप से वाहनों का प्रवेश हो रहा है.
ग्रामीणों ने बनाए थे अनाधिकृत कट
दरअसल, भारत सरकार के अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर जगह जगह ग्रामीणों ने खेत पर जाने और आने के लिए अनाधिकृत प्रवेश के रास्ते बना लिए थे. जहां से भारी वाहनों के साथ दो पहिया वाहन और पशुओं का प्रवेश भी 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर होता है. जिसकी वजह से हादसे होने की संभावना भी लगातार बनी रहती है.
एनएचएआई ने बंद किए अनाधिकृत कट (ETV Bharat) अनाधिकृत कट बंद होने से हादसे होंगे कम
बता दें कि बीते दिनों जयपुर में हुए हादसे से सबक लेते हुए एनएचएआई की टीम ने ऐसे सभी अनाधिकृत कट को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदारने बताया कि "एक्सप्रेस वे पर अनधिकृत प्रवेश को अलग-अलग क्षेत्र में ग्रामीणों से चर्चा कर बंद किया जा रहा है." बहरहाल एक्सप्रेस वे पर अनाधिकृत कट को बंद किए जाने से हादसों की संभावना कम होगी. साथ ही इस एक्सप्रेस-वे पर लगभग 279 किलोमीटर की यात्रा सुगमता के साथ कम समय में पूरी की जा सकेगी.
हादसों पर लगाम लगाने के लिए एनएचएआई ने लिया बड़ा कदम (ETV Bharat) एक्सीडेंट रोकने के लिए NHAI की नई पहल
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई द्वारा एक प्रयोगिक परियोजना की शुरुआत की गई है. इस परियोजना के तहत नेशनल हाईवे पर आवारा घूमने वाले जानवरों को आश्रय स्थल प्रदान किया जाएगा. इस परियोजना को उद्देश्य आवारा जानवर और पशुओं की देखभाल और प्रबंधन तय कर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.