रतलाम:नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस ने अपराधियों की कुंडली तैयार करना शुरू कर दिया है. पुलिस अब नारकोटिक्स अपराधों से जुड़े 500 से अधिक ऐसे अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जो कभी ड्रग्स के धंधे में लिप्त रहे है. पुलिस ने गैंग के अनुसार बदमाशों का लेखा-जोखा तैयार किया है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद इन सभी पर बड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस ऐसे बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड से साथ अभी इनकी सभी हरकतों पर पैनी नजर बनाए हुए है. कार्रवाई के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दे दिया है.
3 करोड़ का ड्रग्स हुआ था जब्त
हाल ही में रतलाम पुलिस ने ताल थाना क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक मुंबई के 5 और रतलाम के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि एमडी ड्रग्स बेचने वाले और खरीदने वाले मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि, "नारकोटिक्स से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के साथ सख्ती से निपटा जाएगा."
ये भी पढ़ें: |